सुशासन सप्ताह 2024 (विजन 2047)

अनूपगढ़ : केन्द्र सरकार द्वारा अयोजित सुशासन सप्ताह 2024 के अन्तर्गत आज जिला स्तर पर श्रीमान जिला कलक्टर महोदय अनूपगढ़ श्री अवधेश मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला स्तरीय समस्त अधिकारीगण उपस्थित हुए। विभागों द्वारा कार्यशाला में अपने-अपने विभागों में गुड गर्वनेंस के तहत किये जा रहे नवाचारों को साझा किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री रोशनलाल जी ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत आवेदक सोहनलाल एक लाख दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों को पालनहार योजना, बायोमेट्रिक सत्यापन, पेशन सत्यापन भी विभाग द्वारा प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। तथा महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा रायसिंहनगर उपखण्ड में दिव्यांगजन के लिए कुल 915 कृत्रिम अंग/उपकरण वितरित किये गये। विभाग द्वारा संयुक्त सहायता योजनार्त्गत दिव्यांगजनों के लिए कुल 95 सहायक उपकरण वितरित किये गये। प्रशासन गांवो की ओर 2024 में लाभार्थी श्री भजनलाल को मौके पर शिविर घड़साना में पेशन एवं पालनहार योजनान्तर्गत लाभ दिलवाया गया। शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की डिजि स्मार्ट क्लासरूम राजस्थान में शिक्षा को आधुनिक बनाने और डिजिटल तकनीक के साथ जोड़कर परंपरागत शिक्षा पद्धति को तकनीकी और इंटरैक्टिव माध्यमों से उन्नत बनाया जा सकता है। केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित विजन /2047 पर कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गयी एंव सभी विभागों से विजन /2047 प्रस्ताव लिये गये। विजन 2047 में विभिन क्षेत्रों में विकास हेतु मेडिकल कॉलेज के साथ साथ स्वास्थय केन्द्रों में हाई टेस्टिंग लेब की स्थापना, मानव विकास संसाधनों हेतु तकनीकी, मल्टीस्किल ट्रेनिंग संस्थाओं की स्थापना, साक्षरता में जीरो जेन्डर गेप को प्राप्त करना, जैविक खेती को अपनाना तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पशु स्वास्थय केन्द्रों के साथ उच्च स्तरीय जांच केन्द्रों की स्थापना, वंचित वर्गो के लिए स्किल सेंटर एवं फाईनेंशियल प्रोग्राम संचालित करना इत्यादि के बारे में चर्चा की गयी। केन्द्र सरकार के कार्यक्रम सुशासन सप्ताह 2024 दिनांक 19.12.2024 से 24.12.2024 तक अयोजित किया जा रहा है इस संबध में ब्लॉक स्तरीय शिविर अनूपगढ़, घड़साना, रायसिहंनगर में सम्पन्न हो गया है एवं ब्लॉक श्री विजयनगर में सुशासन सप्ताह 24 दिसम्बर 2024 को किया जाना है.

 रिपोर्टर - हेमंत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.