पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही
अनूपगढ़ - अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अनूपगढ जिला पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्व लगातार कार्यवाही करते हुए PREGABALIN CAPSULES के कुल 110 पत्ते जिसमे 2200 केप्सुलस के साथ मोटरसाईकिल सहित आरोपी दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार आमजन से अपिल नशा बेचने वालों की सुचना पुलिस थाना अनूपगढ के फोन नं 01498- 252062, 9928055346 पर देवें, सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा जिलें में संगठित अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ तस्करों व अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इस क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, बीकानेर द्वारा इस हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना में श्री रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक अनूपगढ द्वारा पूरे जिले में इस बाबत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत श्री सुरेन्द्र कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, श्री प्रशांत कौशिक वृताधिकारी वृत अनूपगढ़, के निर्देशन में श्री अनिल कुमार नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ के नेतृत्व में श्री सरदार सिंह उनि पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा कार्यवाही करते हुए 2200 नशीले कैप्सुलस प्रेगाब्लिस व मोटरसाईकिल सहित आरोपी दिनेश कुमार पुत्र श्री जगदीश कुमार जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी चक-25 पी. एस पुलिस थाना रायसिहनगर को बाण्डा कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।
रिपोर्टर - हेमंत कुमार
No Previous Comments found.