स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया |

अनूपगढ़ : प्राथमिक कक्षाओं के प्रभारी ज्ञान प्रकाश के मार्गदर्शन में विभिन्न बच्चों के द्वारा थीम आधारित प्रस्तुतीकरण दिया गया | जिसमें विशेष थीम जैसे- भगत सिंह, झांसी की रानी ,सैनिक, परी ,बिजनेसमैन ,डॉक्टर, टीचर इत्यादि रोल प्ले किए गए | इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम चिराग कक्षा 2, द्वितीय  मोक्ष वर्धन सिंह भाटी कक्षा 5 ,तृतीय  चंदन कक्षा 5 एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कोहिनूर कक्षा 3 द्वितीय मनरूप कौर कक्षा 5, तृतीय रक्षिता कक्षा 5 ने प्राप्त किया | विष्णु कुमार व्याख्याता द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं हेमंत गोयल व्याख्याता ,विष्णु कुमार व्याख्याता ,ज्ञान प्रकाश एवं स्टाफ द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए तत्पश्चात संस्था प्रधान श्री सुभाष जी निर्माण ने बच्चों को प्रतियोगिता का महत्व बताते हुए समस्त विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया |

 

 

रिपोर्टर : हेमंत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.