घडसाना थाना पुलिस की नशे के खिलाफ करवाई 115 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित एक आरोपी गिरफ्तार
अनूपगढ़ : आरोपी तस्करो से खरीदकर करता घडसाना मंडी व ग्रामीण इलाको में सप्लाई आरोपी दर्शन सिंह को सिमरन उर्फ सीमा निवासी धक्का बस्ती घडसाना चिट्टा सप्लाई करवाती थी पुलिस थाना घडसाना की कार्यवाही श्रीमान ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद चलाये जा रहे अभियान के तहत व इलाके में बढते हुए नशे पर अंकुश लगाने के लिए श्री रमेश मौर्य आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ के निर्देशानुसार व श्री सुरेन्द्र कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, श्री प्रशांत कौशिक वृताधिकारी अनूपगढ़ के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी श्रीमती कलावती चौधरी पु.नि. मय टीम के द्वारा आरोपी दर्शनसिह पुत्र श्री बिशनसिह जाति रायसिख उम्र 46 साल निवासी गांव सताईंया (चक 2 एसटीवाई) पुलिस थाना नई मण्डी घडसाना जिला अनूपगढ़ को नाकाबंदी के दौरान एन.एच 911 नजदीक दरगाह पुरानी मंडी घडसाना से दर्शन सिंह के पास से 115 ग्राम हैरोइन चिट्टा बरामद कर आरोपी दर्शन सिंह को तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 499/2024 अन्तर्गत धारा 8/21,25 एनडीपीएसएक्ट मे दर्ज कर तफ्तीश सुश्री सुमन पडिहार, उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामसिहपुर जिला अनूपगढ के सुपुर्द की गई। अवैध हैरोइन चिट्टा के सम्बन्ध मे अनुसंधान हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी प्राप्त कर इस धंधे में लिप्त अन्य मुल्जिमानो के बारे में अनुसंधान जारी है।
रिपोर्टर : हेमंत कुमार
No Previous Comments found.