अप्रैल में घूमने के लिए 5 बेहतरीन हिल स्टेशन, जहां मिलेगा शांति और एडवेंचर का अनोखा संगम!

ESHITA
गर्मियों की शुरुआत होते ही छुट्टियों का मौसम भी दस्तक दे देता है। खासतौर पर अप्रैल का महीना घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है, जब न ज्यादा ठंड होती है और न ही चिलचिलाती गर्मी। अगर आप फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर करना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां हम आपको ऐसे 5 शानदार हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहां का मौसम इस वक्त बेहद सुहावना होता है, और आप प्रकृति के अद्भुत नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
1. तवांग (अरुणाचल प्रदेश) – नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन
अरुणाचल प्रदेश में बसा तवांग हिल स्टेशन अप्रैल में एक अलग ही रंग में नजर आता है। इस समय यहां बर्फ कम होती है और हरियाली अपने पूरे शबाब पर होती है। यह जगह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो शांति और एडवेंचर दोनों का अनुभव लेना चाहते हैं। यहां आप तवांग मोनेस्ट्री, वार मेमोरियल, सुंदर झीलें और घने जंगलों की सैर कर सकते हैं।
2. गुलमर्ग (कश्मीर) – फूलों की घाटी का अद्भुत नजारा
अगर आप कड़ाके की ठंड से बचते हुए गुलमर्ग जाना चाहते हैं, तो अप्रैल सबसे सही महीना है। इस समय यहां की वादियां रंग-बिरंगे फूलों से ढकी होती हैं, जो इसे धरती का स्वर्ग बना देती हैं। यहां आप गोंडोला राइड, ट्रैकिंग और गोल्फ कोर्स जैसी एक्टिविटीज़ का मजा ले सकते हैं।
3. रवंगला (सिक्किम) – छोटा हिल स्टेशन, बड़ा अनुभव
सिक्किम का रवंगला एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो गंगटोक और पेलिंग के बीच स्थित है। इसे सिक्किम का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां की हरियाली, पहाड़ों के मनोरम दृश्य और मइनम ला वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी ट्रेक इसे खास बनाते हैं। एडवेंचर और सुकून पसंद करने वालों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।
4. डलहौजी (हिमाचल प्रदेश) – पहाड़ों की रानी
अगर आप अप्रैल में किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो डलहौजी बेहतरीन विकल्प है। यह हिल स्टेशन आज भी अपने पुराने ब्रिटिश चार्म को संजोए हुए है। अप्रैल के महीने में यहां का तापमान 20-25 डिग्री के बीच रहता है, जिससे यह मौसम घूमने के लिए बेहद अनुकूल हो जाता है। यहां आप पंच पुल्ला, सतधारा झरना, चमेरा झील में बोटिंग और कालाटोप वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का मजा ले सकते हैं।
5. चेरापुंजी (मेघालय) – बारिश की फुहारों के बीच नेचर का आनंद
अगर आपको हरियाली, झरने और पहाड़ों का अनोखा संगम देखना है, तो चेरापुंजी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। अप्रैल में यहां का तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस रहता है, जिससे यह जगह और भी ज्यादा खुशनुमा लगती है। यहां के लिविंग रूट ब्रिज, सेवेन सिस्टर फॉल, ईको पार्क और अन्य प्राकृतिक नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 5 हिल स्टेशन आपके ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। यहां की ठंडी हवाएं, हरी-भरी वादियां और एडवेंचर एक्टिविटीज़ आपको जिंदगी भर के लिए खूबसूरत यादें दे सकती हैं। तो इस अप्रैल, बैग पैक करें और इन बेहतरीन डेस्टिनेशनों में से किसी एक को एक्सप्लोर करें!
No Previous Comments found.