विगत वर्षों से मुख्यमंत्री सड़क संवेदक के द्वारा सड़क बनते बनते आधा अधूरा रह गया

अररिया : अररिया जिला के पलासी प्रखंड के मियांपुर में विगत वर्षों से मुख्यमंत्री सड़क संवेदक के द्वारा सड़क बनते बनते आधा अधूरा रह गया अभी तक संवेदक का पता भी नहीं है वह भी आधा अधूरा काम गड्ढों में में तब्दील हो गया जिसके कारण से जल जमाव और कीचड़ का सामना करना पड़ता है जबकि यह सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ता है दर्जनों गांव के लोग इस सड़क से रोज आवागमन करते हैं जैसे की आम गाछी मलद्वार कॉलोनी झिलमिलिया डकैता  आदि  गांव के लोग इसी सड़क से रोज गुजरता है।

रिपोर्टर : मिथलेश कुमार विश्वास

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.