गायत्री परिवार की बहनों ने डिपो कर्मचारियों को राखी बाँधी

अरावली : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की प्रेरणा से, बायड़ डिपो स्थित गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार की बहनों ने डिपो प्रबंधक श्री राकेशभाई की उपस्थिति में डिपो कर्मचारियों को राखी बाँधी। आशीश्वर ने इस व्यसन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और व्यसन मुक्त रहने का आह्वान किया।
रिपोर्टर : जगदीश सोलंकी
No Previous Comments found.