हंसने के अलावा आइटम नंबर कर चुकी हैं अर्चना

अपनी हंसी से राज करने वाली अर्चना पूरन सिंह को कौन नही जानता , जीं हां हम ठहाके मारके हंसने वाली अर्चना पूरन सिंह की ही बात करें , इस वक्त ये कपिल के शो की कुर्सी पर बैठ कर केवल हंस कर लांखो कमा रही है , तो चलिए बताते है आपकों अर्चना पूरन सिंह की लाइफ जर्नी


कपिल शर्मा के शो में लंबे समय से हम जिस हंसते चेहरे को देख रहें है , उसकी लाइफ जर्ना काफी कठिन रही है , और उतार चढाव के साथ भरी हुई रही है ,अर्चना पूरन सिंह इस वक्त कॉमेडी शो में सिर्फ हंस कर लाखों रूपय कमा रही है , लेकिन इससे पहले अर्चना ने कई फिल्मों में काम किया है, अर्चना ने न केवल फिल्में की है बल्कि धारावाहिक शो में भी काम किया है  , उसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जलवा' से की . अर्चना ने मेहनत से फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम बनाया है. अर्चना पूरन सिंह कई सालों से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रही हैं. उन्होंने साल 2018 में 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट बनकर नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली और पिछले साल शो के बंद होने तक शो का हिस्सा रहीं. अर्चना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ', दिलीप कुमार की फिल्म 'सौदागर', गोविंदा की 'शोला और शबनम' और आमिर खान की 'राजा हिंदुस्तानी' में नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं 90 के दशक में एक्ट्रेस 'बाज' और 'जज मुजरिम' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं. 90 के दशक में अर्चना पूरन सिंह टीवी पर एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.