Arijit Singh: तो इसलिए अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, करीबियों ने किया नई शुरुआत का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह जानकारी उन्होंने 27 जनवरी को अपने फैंस के साथ साझा की, जिससे उनके चाहने वालों के लिए यह एक बड़ा झटका रहा और इंडस्ट्री भी इस खबर से भावुक हो गई। कई सिंगर्स और गीतकारों ने उनके इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी।

Wishing ARJIT SINGH (Born 25 April 1987), multiple Awards winning Indian  Playback Singer, Music Director, Score Composer, Music Producer, Recordist  and Music Programmer, on his Birthday today. He sings predominantly in Hindi

अरिजीत सिंह ने बताया कि यह फैसला उन्होंने लंबे समय से सोच रखा था, लेकिन हिम्मत जुटा पाना मुश्किल हो रहा था। उनका कहना है कि अब उन्हें कुछ अलग तरह का म्यूजिक करने की जरूरत महसूस हो रही है ताकि वे खुद को जीते हुए महसूस कर सकें, क्योंकि लगातार एक ही तरह के गाने गाने से बोरियत होने लगी थी।

फिलहाल अच्छी बात यह है कि वे गाने बनाना और गाना जारी रखेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या अब वे पूरी तरह सिर्फ डायरेक्टर के रूप में ही काम करेंगे, और उनकी अगली फिल्म कौन सी है इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।Arjit Singh shocks fans! Announces retirement from playback singing

 अरिजीत सिंह जल्द ही बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे. उनकी पहली हिंदी फिल्म का काम शुरू हो चुका है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं. क्या कुछ फिल्म को लेकर पता लगा है, जान लीजिए.

क्या अब अरिजीत सिंह फिल्मों का निर्देशन करेंगे?

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत सिंह वास्तव में एक हिंदी फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर थीम पर आधारित होगी। शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और फिलहाल यह शांति निकेतन में चल रही है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।Arijit Singh retires as playback singer: It was a wonderful journey

खबरों के अनुसार, इस फिल्म की कहानी अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने साथ मिलकर लिखी है। इसके अलावा, फिल्ममेकर अनुराग बसु ने अरिजीत सिंह के बारे में कहा था कि उन्हें फिल्म बनाने की गहरी समझ है, जो उन्हें इस क्षेत्र में सफलता दिला सकती है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.