कृतिका मलिक ने किया बड़ा खुलासा


अपनी दो बिवीयों के कारण से मशहूर हुए यूटयूबर अरमान मलिक के हर जगह चर्चें है , और अब तो अरमान बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट भी बन चुके है , अरमान की दो बीवीयां का पायल और कृतिका और दोनो के तीन बच्चें है , हाल ही में अरमान जब बिग बॉस के घर पहुंचे तो उनकी बिवीयों से कई सवाल किए गए , जहां कई खुलासे भी हुए है , बता दें कृतिका जो अरमान की दूसरी बीवी उन्होने चौंकाने वाले खुलासे किए है चलिए बतातें है . 


मशहूर  यूटयूबर अरमान  इस वक्त बिग बॉस ओटीटी में अपनी दो दो बीवीयों के साथ नजर आ रहें है , यहां उनकी दोनो बीवीयों से शादी की चुनौती के बारे में सवाल किए गए थे , पायल ने बताया कि जब अरमान ने दूसरी शादी की तो उनका यकीन कर पाना मुश्किल हो गया था , तो वहीं कृतिका ने कहा की शादी के बाद उनको पछतावा हुआ था , दरसल कृतिका और पायल दोनो अच्छी दोस्त थी , पर अब अपना पति बांट रही है , कृतिका का कहना था कि शादी के बाद उनको लगा कि उन्होने एक छोटे से परिवार को तोड़ दिया जिसके बाद उनको बहुत अफसोस हुआ , वहीं जो दोस्त कभी आपस में मस्ती करती थी वो उस दौरान एक दूसरे को देखना भी नही पसंद करती थी , लेकिन समय के साथ धीरे धीरे चीजें ठीक हो गई

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.