अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओजस्विनी आयाम की जिला बैठक संपन्न
महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और ‘लव जिहाद’ पर चर्चा
अशोकनगर- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के आयाम ओजस्विनी परिषद की जिला स्तरीय बैठक रविवार को पछाड़ीखेड़ा स्थित लव-कुश मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक संरक्षण तथा बहन-बेटियों को गुमराह करने से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत महामंत्री एडवोकेट अनिल अग्रवाल ने कहा कि संगठन को जिले में ऐसी घटनाओं पर सतर्क रहकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने दावा किया कि कुछ मामलों में युवतियों को प्रेम-संबंधों के बहाने गुमराह किया जाता है, जिसे संगठन ‘लव जिहाद’ के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी युवती पर दबाव या धोखे का संदेह हो तो परिवार, समाज और कानून की मदद ली जानी चाहिए। विभाग अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव ने संगठन की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना तथा सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करना है। बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष रजक, ओजस्विनी जिला अध्यक्ष डोली लोधी, रूपाली चंदेल, परी शर्मा, पूजा विश्वकर्मा, राधिका रजक, मोनिका लोधी सहित संगठन की कई पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन सामाजिक समरसता और महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।

No Previous Comments found.