चंदेरी पुलिस द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को महज 06 दिन मे छत्तीसगढ़ राज्य के जंगली क्षेत्र नवाटोला से किया दस्तयाब व आरोपी को गिरफ्तार किया"
अशोकनगर : पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा गुम/अपहर्ता बालक, बालिकाओं, महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं एसडीओपी चन्देरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना चन्देरी द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को महज 06 दिन मे छत्तीसगढ़ राज्य के जंगली क्षेत्र नवाटोला से किया दस्तयाब व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि थाना चन्देरी अंतर्गत दिनांक 01.12.2025 को फरियादिया द्वारा अपनी 13 वर्षीय नावालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले लाने की रिपोर्ट की जिसपर से थाना चन्देरी पर अपराध क्रंमाक 602/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी चन्देरी को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी चन्देरी निरी० मनीष जादौन द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये तकनीकी संसाधनों के आधार पर अपहर्ता को जंगलो के बीच वसे ग्राम नवाटोला बिहारपुर छत्तीसगढ से दस्तयाव कर आरोपी आशिक नाथ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवही मे निरीक्षक मनीष सिंह जादोन, उनि० नीलम सिंह यादव, आर० योगेन्द्र रघुवंशी, आर० संतोष त्यागी, आर० आनन्द राजपूत, म.आर० दीपिका कोरी सायबर सेल से सउनि० अभिजीत विसेन, आर० प्रशांत भदोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.