उच्च जोखिम गर्भवती महिला के सफल प्रबंधन का सराहनीय कार्य
अशोकनगर : जिला चिकित्सालय में एक उच्च जोखिम गर्भवती महिला के सफल प्रबंधन का सराहनीय कार्य किया गया। ग्राम टकनेरी की निवासी पूनम आदिवासी गर्भवती महिला, जिसकी स्थिति जटिल थी, को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समन्वित रूप से विशेष प्रयास किए।
सीएमएचओ डॉ. अलका त्रिवेदी के निर्देशन में तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जयकृत सिंह राजपूत के नेतृत्व में शाढौरा स्वास्थ्य टीम द्वारा तत्काल सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिला को स्वयं की गाड़ी से सुरक्षित रूप से अस्पताल लाया गया। महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल उच्च स्तरीय चिकित्सकीय जांच एवं आवश्यक उपचार की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रारंभिक आकलन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गर्भावस्था की जटिलता को देखते हुए महिला को भोपाल रेफर किया जाना आवश्यक है, किंतु मौके पर मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टीम के प्रयासों से तुरंत ऑपरेशन की व्यवस्था की गई।टीमवर्क, सतर्कता और समय पर लिए गए निर्णयों के परिणामस्वरूप उच्च जोखिम वाली इस गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर दो स्वस्थ जुड़वा बेटियों का जन्म कराया गया। प्रसूता (मां) पूर्णतः स्वस्थ है और नवजात शिशुओं की स्थिति भी सामान्य एवं सुरक्षित है।
यह सफलता जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सकों एवं सभी सहयोगी अधिकारियों की त्वरित कार्यवाही, समर्पण और बेहतर समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस कार्य में राजस्व विभाग से एसडीएम श्रीमति शुभ्रता त्रिपाठी,महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती चंद्रसेना भिडे,सुपरवाइज़र संजना शर्मा,स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम गणेश बहेरें, सीएचओ सेबरीना सिंह ,ए एन एम पार्वती भोई, आशा कार्यकर्ता आरती कुर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का सहयोग रहा।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.