थाना कोतवाली अंतर्गत हुई मोबाइल चोरी का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार"
अशोकनगर : पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त चौकी प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी० रवि प्रताप सिंह चौहान द्वारा मोबाइल चोरी का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.11.2025 को फरियादी सुजल पुत्र अशोक कुमार जैन आयु 20 साल निवासी गोपालगंज स्टेशन रोड अशोकनगर ने थाने पर उपस्थित होकर सूचना दी कि फरियादी की स्टेशन रोड पर स्थित मोबाइल की दुकान पर से रात्री में अज्ञात चोर द्वारा दुकान की छत तोडकर 25 मोबाइल चोरी कर ले गए है उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 610/25 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी कोतवाली निरी० रवि प्रताप सिंह चौहान, उनि० मनीष गुर्जर एवं सउनि० संजय गुप्ता (सायवर सेल) के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुये तकनीकी संसाधनों के आधार पर प्रदीप पिता श्रीलाल लोधी निवासी तुलसी कलोनी अशोकनगर, अभिषेक केवट निवासी छैलाबाग रोड अशोकनगर एवं गोलू पिता मुन्नालाल प्रजापति निवासी गोशाला रोड अशोकनगर से चोरी गए मोबाईल के संबंध में पूछताछ की तो अभिषेक केवट निवासी छैलाबाग रोड अशोकनगर द्वारा उक्त मोबाईल चोरी कर प्रदीप पिता श्रीलाल लोधी निवासी तुलसी कलोनी अशोकनगर एवं गोलू पिता मुन्नालाल प्रजापति निवासी गोशाला रोड अशोकनगर को चोरी के मोबाईल बेचना बताया एवं उक्त आरोपियों कब्जे से चोरी गये 13 मोबाइल बरामद किये गये है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी रविप्रताप सिंह चौहान, उनि मनीष गुर्जर, सउनि० संजय गुप्ता, सउनि० अभिजीत (सायवर सेल), प्र.आर. दिनेश कुशाह, प्र०आर० दिलीप रजक, प्र०आर० नवल शर्मा, प्र०आर० इमरत सिंह रघुवंशी, आर० अभयराज, आर० महेश वघेल, आर. गौरव रघुवंशी, आर० देवेन्द्र जाटव, आर० पवन वघेल, आर० विशाल पारदी, आर० पुष्पेन्द्र, आर०, आर निशांत छारी, आर बृजभान यादव, आर. परमवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.