शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी
अशोकनगर : अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.