बाल विवाह रोकने जागरूकता जरूरी-सचिव श्री मनीष अनुरागी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अशोकनगर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अशोकनगर : बाल विवाह को रोकने 100 दिवस में जागरूकता जरूरी है। दूर दराज में महिलाओं और बच्चियों में जागरूकता हो। बाल विवाह एक गंभीर अपराध है जो बच्चों के खुशहाल बचपन के अधिकार को छीन लेता है। कई युवा लड़कियों को कम उम्र में शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्हें मानसिक तनाव, शारीरिक समस्याओं और शिक्षा के कम अवसरों का सामना करना पड़ता है। यह बात सचिब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोकनगर श्री मनीष अनुरागी ने महिला एवं बाल विकास की बाल कल्याण समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री बृज किशोर शर्मा अध्यक्ष बाल न्याय पीठ, विशेष अतिथि हेमन्त कुशवाह जिला विधिक सहायता अधिकारी, विशेष अतिथि श्रीमती नम्रता नायक सदस्य बाल न्याय पीठ, स्कूल प्रभारी प्राचार्य अभय कुमार जैन, एस जे पी यू में सदस्य कुमार संभव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री बृज किशोर शर्मा ने कहा बाल विवाह करना एक अपराध है। सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोग इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुचायें। बाल विवाह से कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जैसे कम उम्र में गर्भधारण, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, कुपोषण, स्कूल छोड़ना, अवसरों की कमी, घरेलू हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हमे दहेज प्रथा से भी दूर रहना है। यह भी एक अभिशाप है । विशेष अतिथि श्री हेमन्त कुशवाह ने कहा विश्व भर में, बाल विवाह को एक अपराध और एक सामाजिक समस्या के रूप में देखा जाता है। जिसे रोकना आवश्यक है।बाल विवाह मुक्त भारत के तहत, 100 दिवस तक बाल विवाह, कम उम्र में और जबरन विवाह करना अपराध है। श्री कुशवाह ने विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। इसी क्रम में श्रीमति नम्रता नायक ने कहा कम उम्र में बाल विवाह करना कानून अपराध है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम पूरे जिले में होना चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता आए। संस्था के अध्यक्ष कुमार संभव ने कहा देश के कई हिस्सों में बाल विवाह एक बड़ी समस्या है। इन समस्याओं को समझने और बच्चों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर कदम उठाने में मदद करना है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.