विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर "एक विश्व-एक हृदय अभियान के तहत पुलिस लाइन में ध्यान कार्यशाला एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन

अशोकनगर : पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले द्वितीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर "एक विश्व-एक हृदय" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हार्टफुलनेस / भारतीय योग संघ, मध्यप्रदेश द्वारा पुलिस परिवार के समस्त सदस्यों (पुलिस बल, परिजन आदि) के लिए एक ऑनलाइन ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम के पूर्व तैयारी एवं जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन अशोकनगर में एक ध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हार्टफुलनेस प्रीसेप्टर श्री महेन्द्र रघुवंशी द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को ध्यान की महत्ता बताते हुए व्यावहारिक रूप से ध्यान संबंधी क्रियाएं कराई गईं। इस दौरान मानसिक शांति, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवन शैली पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

ध्यान कार्यशाला के पश्चात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं ब्राइट मॉडल पब्लिक स्कूल अशोकनगर के विद्यार्थियों की सहभागिता से गांधी पार्क से एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड, तुलसी पार्क, बिलाला मिल रोड, इंदिरा पार्क होते हुए पुनः गांधी पार्क पर रैल का समापन किया गया। रैली के माध्यम से आमजन को 21.12.2025 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर ध्यान करने हेतु प्रेरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में हार्टफुलनेस प्रीसेप्टर श्री महेन्द्र रघुवंशी, रक्षित निरीक्षक अशोकनगर श्री शिवमंगल सिंह, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार आईना साहिवा, पुलिस स्टाफ सहित ब्राइट मॉडल पब्लिक स्कूल अशोकनगर के विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस परिवार एवं समाज में ध्यान के प्रति जागरूकता बढ़ाकर स्वस्थ, संतुलित एवं सकारात्मक जीवन की दिशा में कदम बढ़ाना है।

विश्व ध्यान दिवस के अंतर्गत ध्यन के महत्सव को रेखांकित करते हुये पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना द्वारा अपील की गई है कि दिनांक 21 दिसंबर 2025 को द्वितीय विश्व ध्यान दिवस पर हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड पूज्य श्री दाजी के मार्गदर्शन में "एक विश्व, एक हृदय के संदेश के साथ दिनांक 21.12.2025 के रात्रि 08.00 बजे यूट्यूव पर 20 मिनिट के ध्यान सत्र रहेगा।

रिपोर्टर : गोलू यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.