अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन की निरंतर कार्यवाही जारी
अशोक नगर : जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में आज 23 दिसंबर 2025 को नगर मुंगावली (कस्बारेज) स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 428 भूमि नोईयत खाल खद्दर शासकीय रुप में दर्ज भूमि में तहसीलदार मुंगावली के प्रकरण क्रमांक 02/1-68/2025-26 आदेश पारित 15 जुलाई 2025 से अतिक्रामको के विरुद्ध बेदखली आदेश पारित किया गया था। आदेश के उपरान्त भी अतिक्रामको द्वारा अपना अवैध कब्जा नही हटाया गया था। इसके पश्चात 19 दिसंबर 2025 को भूमि पर से अपना अवैध निर्माण हटाने व भूमि रिक्त करने हेतु पुनः नोटिस जारी किये गये थे। अतिक्रामक अनिल पुत्र वालकिशन सेन, राहुल पुत्र मंटू सेन, मजर अहमद पुत्र एजाज अहमद कुरेशी, औसाफ अहमद पुत्र अव्दुल हमीद, इकवाल अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, खालिद अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद, शरीफ खांन पुत्र गफ्फार खान द्वारा अपना अवैध निर्माण नही हटाया गया। मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को अतिक्रामको का दुकान बनाकर किये गये अवैध निर्माण को हटाये जाने की कार्यवाही की जाकर भूमि को रिक्त कराया गया। उक्त भूमि नगर मुंगावली के बस स्टेण्ड के नजदीक मुख्य सडक से लगी हुई भूमि है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का रकबा लगभग 5600 वर्गफिट है। जिसका बाजारु मूल्य लगभग 04 करोड से अधिक है।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.