विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर विस्‍तृत जानकारी दी गई

अशोकनगर : कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्‍य सिंह ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर विस्‍तृत जानकारी दी गई। 

प्रेस कान्‍फ्रेंस में कलेक्‍टर श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्‍बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की अवधि से 22 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्ति दर्ज करने की अवधि रहेगी। 23 दिसम्‍बर से 14 फरवरी 2026 तक नोटिस जारी करने,सुनवाई और सत्‍यापन,गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों तथा आपत्तियों के निपटान की प्रक्रियान ईआरओ द्वारा की जायेगी। 17 फरवरी 2026 तक मतदाता सूचियों के मानकों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्‍त करना तथा 21 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्‍होंने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसम्‍बर 2025 की स्थिति में जिले में कुल  06 लाख 16 हजार 76 मतदाता है। जिसमें 02 लाख 93 हजार 87 महिला मतदाता,03 लाख 22 हजार 980 पुरूष मतदाता तथा 09 थर्ड जेण्‍डर मतदाता शामिल है। 
ऐसे मतदाता जिनके नाम ड्राफ्ट सूची में नही है
 बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 29402 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में नही है। जिसमें 17201 महिला मतदाता,12189 पुरूष मतदात तथा 12 थर्ड जेण्‍डर शामिल है। विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर में कुल 11071 मतदाता है,जिसमें 6287 महिला मतदाता,4777 पुरूष मतदाता तथा 07 थर्ड जेण्‍डर मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी में कुल 8394 मतदाता है,जिसमें 4990 महिला मतदाता,3403 पुरूष मतदाता तथा 01 थर्ड जेण्‍डर मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र 034 मुंगावली में कुल 9937 मतदाता है,जिसमें 5924 महिला मतदाता,4009 पुरूष मतदाता तथा 04 थर्ड जेण्‍डर मतदाता शामिल है। 
नो मेपिंग मतदाताओं की जानकारी
--
 बैठक में बताया गया कि जिले में कुल नो मेपिंग मतदाताओं की संख्‍या 5842 है। विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर में 3273,विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी में 1050 तथा विधानसभा क्षेत्र 034 मुंगावली 1519 मतदाता शामिल है। बैठक में बताया गया कि ईआरओ उन मतदाताओं को नोटिस जारी करेगा,जिनके पिछले एसआईआर मतदाता सूची के विवरण जो गणना प्रपत्र में दिए गए है,या तो उपलब्‍ध नही है,या डेटाबेस में मेल नही खाते हैं। नोटिस प्राप्‍त होने पर मतदाता को 
सूची अनुसार कोई एक दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित सांकेतिक सूची अनुसार दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होगें।
विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु 12 स्‍थानों पर होगी सुनवाई
--
प्रेस कान्‍फ्रेंस में बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु मतदाता सूची में दावे आपत्ति की सुनवाई हेतु जिले में 12 स्‍थान निर्धारित किये गये है। इन स्‍थानों पर रजिस्‍ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी सुनवाई करेगें। यह सुनवाई स्‍थल अनुविभागीय अधिकारी अशोकनगर न्‍यायालय कक्ष,तहसील कार्यालय अशोकनगर कक्ष,तहसील कार्यालय राजपुर वृत्‍त कक्ष,तहसील कार्यालय शाढौरा न्‍यायालय कक्ष,अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी न्‍यायालय कक्ष,तहसील कार्यालय चंदेरी न्‍यायालय कक्ष,तहसील कार्यालय ईसागढ़ न्‍यायालय कक्ष,तहसील कार्यालय नईसराय न्‍यायालय कक्ष,अनुविभागीय अधिकारी न्‍यायालय कक्ष,तहसील कार्यालय मुंगावली न्‍यायालय कक्ष,तहसील कार्यालय बहादुरपुर न्‍यायालय कक्ष तथा तहसील कार्यालय पिपरई न्‍यायालय कक्ष में जनसुनवाई की जायेगी।

रिपोर्टर : गोलू यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.