अशोकनगर शहर को साफ,स्‍वच्‍छ,सुंदर एवं सुव्‍यवस्थित आवागमन हेतु की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

सोमनाथ मध्य प्रदेश- कलेक्‍टर  आदित्‍य सिंह के निर्देशन में नगरपालिका अशोकनगर द्वारा अशोकनगर शहर को साफ,स्‍वच्‍छ,सुंदर एवं यातायात व्‍यवस्‍था एवं सुगम आवागमन को सुव्‍यवस्थित बनाने हेतु मंगलवार को अस्‍पताल चौराहे से महात्‍मा बाडे से सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण एवं दुकान के बाहर लगे सेट निर्माण का हटाया गया। अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही का कलेक्‍टर  आदित्‍य सिंह द्वारा स्‍वंय मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी,एसडीओपी  विवेक शर्मा, तहसीलदार  भारतेन्‍दु यादव,मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी अशोकनगर  विनोद उन्‍नीतान,कोतवाली थाना प्रभारी  रविप्रताप चौहान सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। 

उल्‍लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाये के पूर्व नगरपालिका द्वारा शहर में एनाउमेंट कराकर अतिक्रमण हटाये जाने की सूचना दी गई थी। अतिक्रमण हटाये जाने की मुहिम सतत जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाये जाने की अगली कार्यवाही गांधी पार्क से स्‍टेशन रोड,इन्‍द्रा पार्क,मिलन तिराहा,एचडीएफसी चौराहा तथा नवीन बस स्‍टेण्‍ड पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जायेगा।

 गोलू यादव की रिपोर्ट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.