चुनाव से पहले असम सरकार को वर्ल्ड बैंक से मिली अरबों रुपये की मदद, 3 बड़े प्रोजेक्ट पर होगा काम
असम में इस साल विधानसभा चुनाव है. विधानसभा चुनाव से पहले वर्ल्ड बैंक ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार को अरबों रुपए की मदद की है. वर्ल्ड बैंक ने असम में तीन खास डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए 680 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लोन को मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट्स का मकसद क्लाइमेट रेजिलिएंस को मजबूत करना, गवर्नेंस और सर्विस डिलीवरी में सुधार करना और पूरे राज्य में एजुकेशन और वर्कफोर्स की तैयारी को बढ़ाना है.
वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके बोर्ड ऑफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ने इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी ताकि असम खराब मौसम की घटनाओं से निपटने, लोक प्रशासन में सुधार करने और चार मिलियन से ज्यादा छात्रों को जॉब मार्केट में सफल होने के लिए जरूरी स्किल्स से लैस करने में मदद मिल सके.

No Previous Comments found.