ग्राम पंचायत कुतुबपुर मै की गयी चौपाल

औरैया : दिबियापुर ब्लॉक भाग्य नगर ग्राम कुतुबपुर मै चौपाल के दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे जिसमे सदर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राकेश कुमार, प्रकाश चौधरी और लेखपाल शिवंम राजपूत कृषि विभाग के सहायक वीरेंद्र स्वरूप उपस्थित रहे जिसमें भूमि सत्यापन और किसान सम्मान निधि भूमि सत्यापन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान मिनाक्षी और पंचायत सहायक निर्मल प्रताप उपस्तिथि रहे और मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार औरैया और एस डी एम राकेश कुमार ने किसानों की समस्या को सुना।
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह
No Previous Comments found.