दिबियापुर में औरैया रोड पर प्रचलित हनुमान मंदिर पर निशुल्क रैन बसेरा

औरैया : दिबियापुर में औरैया रोड पर प्रचलित हनुमान मंदिर पर निशुल्क रैन बसेरा का जिला पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर ने एक बिस्वसनीय कार्य किया जिसका शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था सी आई एस एफ कालोनी में फायर की भर्ती का परीक्षा केन्द्र बनाया जहां पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं जहाँ पर वाटरप्रूफ टेन्ट लगवाया और रजाई गद्दा डलवाये टोयलेट मोवाइल रीचार्ज की सुविधा दी गई जिससे परीक्षार्थी बहुत ही खुश दिखाई दिए।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.