होनहार छात्रों को दिया गया पुरस्कार

औरैया : दिबियापुर में बैदिक इन्टर कालेज विज्ञान, कला, खेल में कालेज का मान सम्मान बढाने वाले विद्यार्थी उनके मार्गदर्शक शिक्षकों डॉ अमन, शौरभ शर्मा, राजेश शुक्ला,मोहित सिंह, अमरेन्द्र तिवारी को सम्मानित किया गया। और नयी कक्षाओं का भी उद्घाटन किया गया जिसमें कक्ष सख्या 37 से 43 अतिथि कक्ष को एक नये रूप में सजाकर विद्यालय को समर्पित किया और बैदिक इन्टर कालेज के सभी कर्मचारी मौजूद रहे अन्त में विध्यालय में सभी कर्मचारियों द्वारा 10 पौधे रोपड़ किये गए।
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह
No Previous Comments found.