दिबियापुर नगर में प्रदर्शनीय,और पार्क बनने को मिली बड़ी सौगात

दिबियापुर : औरैया में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा जी ने बताया कि नगर को एक पार्क,और प्रदर्शनीय का लगभग 5 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ बनने को  मंजूरी दी गयी है। यह पार्क दिबियापुर में बिमलद्वार, पानी की टंकी के पास जिस फील्ड में कूड़ा- करकट जहाँ पर पडता है उसी में बनाया जायेगा। यह नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा जी का बड़ा सराहनीय कदम है। 

रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.