औरैया से दिबियापुर मार्ग दो भागों में चौड़ा होगा

औरैया :  दिबियापुर मार्ग को दो भागों में चौड़ा  किया जायेगा लोक निर्माण विभाग ने 25 किमी फोरलेन की शासन से मांगी थी मंजूरी। 25 किमी तक सडक का होगा सुन्दरी करण। औरैया यमुना पुल से लेकर दिबियापुर तक दो हिस्से में होगा चौड़ा शासन से मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी जो आए दिन जाम लगता है उससे निजात मिलेगी पहले चरण में यमुना पुल से ककोर मुख्यालय तक 16.08 किमी सड़क का चौडीकरण होगा और दूसरे चरण में ककोर मुख्यालय से 9.50 किमी दिबियापुर तक चौड़ा किया जयेगा अधिशासी अभियन्ता अमर सिंह लोक निर्माण बिभाग ने बताया दो भागों में चौडीकरण होगा अभी सड़क 7 मीटर की है और 1.5,1.5 मीटर सड़क और चौडी की जायेगी तो 10 मीटर सड़क चौडी हो जायेगी जो यातायात जाम लगने से निजात मिल सकती है। 

 रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.