यात्री ने गलत टेॄन में बैठने के कारण यात्री ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग।यात्री गम्भीर रूप से घायल

औरैया : जिले के पास ग्राम तुर्कीपुर का निवासी है गुरुवार को महेन्द्र सिंह इटावा कुछ काम से गया था वापस लौटते समय नेता जी एक्स्प्रेस ट्रेन में बैठने के वजाय किसी दूसरी ट्रेन में नानस्टोप ट्रेन में बैठ गया वह ट्रेन दिबियापुर रुकी नहीं तब घबराहट हुई और उसने जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर छलांग लगा दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जी आर पी वालोँ ने आनन फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। महेन्द्र सिंह के पास टिकट था जल्दबाजी में गलत ट्रेन में बैठ गये
रिपोर्ट : देवेंद्र सिंह
No Previous Comments found.