गैल की एक अच्छी पहल गैल ने दी रोगियों को स्वास्थ्य रहने की टीवी किट

औरैया : दिबियापुर में गेल ने अच्छी पहल करते हुए एक टीवी रोगियों के लिए स्वास्थ्य किट प्रदान की जो स्वास्थ्य रहने के लिए बहुत ही मदद करेगी जिससे लोग बहतर ढंग से अपने कार्य को कर सकेंगे किट में 1 किलो सतुआ 1 किलो दलिया 1 किलो भुना हुआ चना 500 ग्राम मूंग की दाल हालिक्स, एक सोया बीन पैकेट दिया गया। ये 85 किट डा़ विजय आनन्द को सोंपी गयी जेल के महाप्रबंधक शांतनु मित्रा , नवीन कुमार राजपूत मुख्य प्रबंधक पाल थामस, धर्मेन्द्र यादव
चिकित्साधिकारी डा़ विजय आनन्द सभी मौजूद रहे
रिपोर्ट : देवेंद्र सिंह
No Previous Comments found.