कुम्भ में बिछडी महिला दिबियापुर स्टेशन पर मिली

दिबियापुर :  कुम्भ में अपने परिवार के साथ नहाने आयी महिला कुम्भ के मेले में बिछड़ गयी। और वह र्टेन में बैठकर फफूंद (दिबियापुर )स्टेशन पर उतर गयी। मंगलवार को थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान जब फफूंद स्टेशन पर अपने फोर्स के साथ महाशिवरात्रि को मद्देनजर देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा में फफूंद स्टेशन पर गश्त कर रहे थे तभी यह महिला गुम सुम बैठी मिली जब पूछा तो अपना नाम पुष्पा देबी बताया। और इस महिला ने सारा राज बताया कुम्भ के भीड़ में बिछड गये और सारी बातें बतायी और घर का पता बताया, नम्बर दिया उसके बाद पुलिस वालों ने परिजनों से बात की और दिबियापुर थाने में बुलाया और पुष्पा देबी को जलपान कराया उरई से आये छोटे बेटे शैलेन्द्र गुवरेले के सुपुर्द कर दिया माँ और बेटे ने पुलिस वालों को धन्यवाद कहा।  

 रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.