मुख्यमंत्री ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच करने के दिए निर्देश

औरैया - सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुधेश तिवारी को मुख्यालय किया गया संबद्ध। भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को दिखा रहे थे ठेंगा। प्राइवेट कर्मियों के साथ ब्लैक गाड़ी में बैठ कर जमकर लूट मचाने का लगा था आरोप। किसानों ,छोटे व्यापारियों और दिन भर मेहनत कर पेट पालने वालों के लाखों रुपए के चालान कर लूट का लग रहा था आरोप। सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया को आमजनमानस और किसानों की परेशानी की लगातार मिल रही थी शिकायत,जिसके बाद विधायिका ने एआरटीओ औरैया की मुख्यमंत्री से की थी लिखित शिकायत।
मुख्यमंत्री ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच करने के दिए निर्देश, विभागीय अधिकारियों ने कारवाई करते हुए एआरटीओ औरैया को मुख्यालय से किया सम्बद्ध।
रिपोर्टर - राजेश मिश्रा
No Previous Comments found.