पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर ने चलाई तबादला एक्सप्रेस

औरैया- डेढ़ दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल। उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी पाता थाना फफूंद से हटाकर चौकी प्रभारी देवकली की दी जिम्मेदारी।देवकली चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा।उपनिरीक्षक विकास त्रिपाठी को चौकी प्रभारी अटसू को चौकी प्रभारी हरचंदपुर की दी जिम्मेदारी।उपनिरीक्षक संदीप जादौन को थाना एरवा कटरा से हटाकर चौकी प्रभारी याकूबपुर की दी नई जिम्मेदारी। तो वही ब्रह्मनगर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह का थाना फफूंद किया स्थानांतरित। इसके साथ ही आरक्षी सत्यवीर का पूर्व में किया गया स्थानान्तरण किया निरस्त। माना जा रहा है कि इस फेरबदल से जनपद की कानून व्यवस्था और बेहतर होगी।
रिपोर्टर - राजेश मिश्रा
No Previous Comments found.