पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस

औरैया : पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, निरीक्षकों / उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल। ललितेश नारायण त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया को प्रभारी कोतवाली अजीतमल की दी जिम्मेदारी। अजीतमल कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे निरीक्षक राजकुमार सिंह को औरैया कोतवाली प्रभारी की दी जिम्मेदारी। थाना प्रभारी दिबियापुर की जिम्मेदारी देख रहे निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान को कोतवाली प्रभारी विधूना की दी जिम्मेदारी। इसके साथ ही निरीक्षक रुद्र नारायण त्रिपाठी को अपराध निरीक्षक दिबियापुर को थाना प्रभारी दिबियापुर की दी जिम्मेदारी। कोतवाली प्रभारी विधूना की जिम्मेदारी देख रहे निरीक्षक रवि श्रीवास्तव का झांसी परिक्षेत्र स्थानान्तरण हो जाने के कारण उन्हें किया कार्य मुक्त। उप निरीक्षक अजय कुमार को थाना अध्यक्ष सहायल से हटाकर थाना अध्यक्ष अयाना की दी जिम्मेदारी । माना जा रहा है कि जनपद की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर ने फिर यह बड़ा फेरबदल किया है।
रिपोर्टर : राजेश मिश्रा
No Previous Comments found.