SDM ने संभावित बाढ़ प्रभावित गांव सिकरोड़ी, बड़ेरा व गोहानी कला का किया निरीक्षण

औरैया : SDM ने संभावित बाढ़ प्रभावित गांव सिकरोड़ी, बड़ेरा व गोहानी कला का किया निरीक्षण,गांवों में चौपाल लगाकर साफ-सफाई, मेडिकल चेकअप व भूसा उपलब्धता की समीक्षा की बाढ़ से निपटने के लिए सभी विभागों को दिए जरूरी निर्देश मौके पर MOIC, BDO, EO, SDO विद्युत, ADO पंचायत व पुलिस अधिकारी रहे मौजूद।

तहसीलदार ने जुहीखा और गूंज गांव का किया भ्रमण प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों को लेकर तेज की तैयारियां ग्रामीणों से सतर्क रहने और सहयोग की अपील की गई।

रिपोर्टर : राजेश मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.