रविवार को होगी RO-ARO परीक्षा, 18 केंद्रों पर 7776 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

औरैया : रविवार को होगी RO-ARO परीक्षा, 18 केंद्रों पर 7776 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजीत आर. शंकर ने केंद्रों का किया निरीक्षण,रुरुगंज और हरचंदपुर के इंटर कॉलेजों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा।अधिकारियों ने CCTV, बिजली, पानी समेत तमाम व्यवस्थाओं की जांच की।मजिस्ट्रेटों को नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश।केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को दिए गए प्रशिक्षण के निर्देश।पुलिस अधीक्षक ने कहा – केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।

रिपोर्टr : राजेश मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.