चचेरे भाई ने नाबालिक बहन से बलात्कार करने के बाद में की हत्या

औरैया : औरैया में भाई बहन के रिश्ते हुए तारतार। कलयुगी भाई ने अपनी नाबालिक बहन की रेप के बाद हत्या। दिन में बंधवाई राखी रात में उसी के साथ रेप और रेप के बाद हत्या। बच्ची की मां गई थी अपने मायके। चचेरे भाई ने नाबालिक बहन से बलात्कार करने के बाद में की हत्या। औरैया पुलिस ने हत्यारे भाई को किया गिरफ्तार। रेप और हत्या की बात चुपचाप घर में जाकर सो गया हत्यारा भाई। सबके आधार पर पुलिस ने उठाकर की पूछताछ। पूछताछ में हुआ खुलासा चचेरे भाई ने ही रेप के बाद की अपनी नाबालिक बहन की हत्या। बिधूना थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव का मामला।
रिपोर्टर : राजेश मिश्रा
No Previous Comments found.