औरैया में एडल्ट कफ सिरप पीने से मासूम बच्चे की मौत
औरैया : औरैया में एडल्ट कफ सिरप पीने से मासूम बच्चे की मौत का मामला।पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से तत्काल राहत। रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹1 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया। सहायता देने के लिए मौके पर पहुँचीं SDM बिधूना गरिमा सोनिकिया। SDM ने परिजनों को ढांढस बंधाया, हर संभव मदद का दिया भरोसा। मामले की जांच जारी, दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन। प्रशासन की संवेदनशील पहल से पीड़ित परिवार को मिला सहारा।
रिपोर्टर : राजेश मिश्रा

No Previous Comments found.