संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी

औरैया : बेला थाना क्षेत्र के पटना नहर बुझपुर गांव मोड़ के पास मिला युवक का शव, मृतक की पहचान सैलेंद्र पुत्र स्वर्गीय ओसान सिंहनिवासी कुर्सी थाना बेला के रूप में हुई, सूचना पर थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी पी पुनीत मिश्रा सहित बिधूना व सहार थाना की पुलिस भी पहुंची शव को पोस्टमार्टम के किए चिचौली औरैया भेजा गया। मृतक आगरा में कुल्फी का काम करता था शनिवार शाम कानपुर के लिए जाने के लिए घर से निकाला था 
पत्नी अर्चना और 5वर्ष  का पुत्र  सौरव का रो रोकर बुरा हाल, उक्त प्रकरण में थाना बेला पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा की कारवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त प्रकरण की पूर्ण जांच कर साक्ष्य संकलन के आधार पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

रिपोर्टर : संदीप कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.