ग्राम पंचायत के मजरा ने पानी की पाइप लाइन बिक्षने के बाद कई स्थानों पर गड्ढे खुले रह गए
औरैया : बिधूना गैली ग्राम पंचायत के मजरा ने पानी की पाइप लाइन बिक्षने के बाद कई स्थानों पर गड्ढे खुले रह गए हैं गड्ढों पर लगाए गए अस्थाई पटिया टूट गए है दुर्घटनाओं का खतरा बाद गया है गांव के मुख्य मार्ग पर एक बड़ा गड्ढा प्राथमिक विद्यालय गेट के ठीक सामने है ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे में लगाया गया पटिया दूसरे दिन ही टूट गया था जिसके कारण स्कूली बच्चों के गड्ढे में गिरने जा गंभीर जोखिम बना हुआ है ग्रामीणों ने चेतावानी दी है की इन खुले गड्डो से कभी भी हादसा हो सकता है उन्होंने तत्काल प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।
रिपोर्टर : संदीप


No Previous Comments found.