प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने निरीक्षण किया

औरंगाबाद : नबीनगर के अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज में 13 बिहार बटालियन एन सी सी औरंगाबाद के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने निरीक्षण किया। महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी लेफ्टिनेंट अक्षय जैन ने बताया कि माननीय अधिकारी द्वारा सम्मान गार्ड एवं परेड का बारीकी से निरीक्षण करते हुए विभिन्न दस्तावेजों एवं सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया।
कैडेट को संबोधित करते ले. कर्नल प्रदीप तक्षक ने कहा कि बिहार प्राचीन काल से नालंदा और तक्षशिला जैसी विश्वस्तरीय शिक्षा का केंद्र रहा है। यह हमें मील के पत्थर के रूप में प्रेरणा देते हुए बताता है कि हम कितनी भी विपरीत परिस्थितियों में उन्नति के शिखर तक जाएँगे क्योंकि हम ये कर सकते हैं। कैडेट्स को प्रेरित करते हुए उन्होंने सेना के जीवन से जुड़े विभिन्न किस्से सुनाए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा एवं बरसर डर मदन रजक द्वारा माननीय अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके निरीक्षण की सराहना की गई।
कैडेट्स ने इस अवसर पर पोस्टर एवं कबाड़ से बनी चीजों की प्रदर्शनी दिखाई एवं तथा अपने सवालों का निराकरण किया।
निरीक्षण में बटालियन से सूबेदार मिक्की सिंह, बी एच एम संजय कुमार सहित महाविद्यालय के स्टाफ शामिल रहे।
रिपोर्टर : रमाकांत सिंह
No Previous Comments found.