13 बिहार बटालियन एनसीसी 2025 की ए सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र परीक्षा हुई संपन्न

औरंगाबाद - 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में एनसीसी ए सर्टिफिकेट 2025 की परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें 346 कैडेट्स (310 छात्र एवं 36 छात्राएं )शामिल हुए। इस ठंडे मौसम के बावजूद बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया।यह परीक्षा औरंगाबाद जिले के तीन केंद्र पर संपन्न हुई ।जिसमें औरंगाबाद के राम लखन सिंह यादव कॉलेज, दाउदनगर में अशोक इंटर स्कूल एवं वार के हाई स्कूल वार में संपन्न कराई गई। बटालियन के 12 ट्रूप (स्कूलों) की परीक्षाएं इन तीनों केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा में लिखित एवं प्रायोगिक विषय जिसमें ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, एम आई एस सी, एफ सी बी सी, इत्यादि विषय में संपन्न हुई। 

यह परीक्षा 13 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक के निर्देशन में संपन्न किया गया । इस मौके पर समादेशी पदाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा शान्ति पूर्वक एवं पूरे डिसिप्लिन के साथ संपन्न हुई है। साथ ही  कहे कि ये एन सी सी ए सर्टिफिकेट की परीक्षा स्कूल लेबल पर होती है जो बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट दिया जाता है जिससे बाहर बहुत सारे नौकरियां एवं आगे कि पढ़ाई में काफी मदद मिलती है।
 इस परीक्षा में बटालियन के सूबेदार मेजर रमेश पात्रा , ए एन ओ , सी टी ओ,जे सी ओ , एन सी ओ, के साथ-साथ बटालियन के समस्त सैन्य एवं असैन्य में अधिकारी इस परीक्षा में उपस्थित रहे।

 संवाददाता - रमाकांत सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.