औरंगाबाद में भाजपा नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात।
औरंगाबाद - शहर के कर्मा रोड रामराज्य नगर स्थित भाजपा नेता अरविन्द कुमार सिंह के आवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि 125वी मन कि बात को भाजपा नेताओं ने सुनी। मन कि बात मे पीएम मोदी ने अमरीका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बीच स्वदेशी पर जोर दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि पीएम ने आने वाले पर्व मे स्वदेशी वस्तुओ के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी। इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रोशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो 'ये स्वदेशी है', गर्व से कहो 'ये स्वदेशी है', गर्व से कहो 'ये स्वदेशी है। स्वच्छता पर जोर दिया। पर्व त्योहारों पर स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता होने से त्योहारों का आनंद और भी बढ़ जाता है। पीएम ने बिहार के मुजफ्फरपुर कि देवकी मन कि बात मे चर्चा की। पीएम ने कहा कि बिहार की देवकी जी ने सोलर पंप से गांव की किस्मत बदल दी है। उन्होंने कहा कि लोग इन्हे प्यार से अब “सोलर दीदी” कहते हैं। वे एक सेल्फ हेल्फ ग्रुप से जुड़ी और वहीं उन्हें सोपर पंप के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने सोपर पंप के लिए प्रयास शुरू किए और उसमें सफल भी रही ।सोलर दीदी के सोपर पंप ने इसके बाद जैसे गांव की तस्वीर ही बदल दी । जहां पहले कुछ एकड़ में जमीन की सिंचाई हो पाती थी, अब सोलर दीदी के सोपर पंप से 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पानी पहुँच रहा है । सोलर दीदी के इस अभियान में गांव के दूसरे किसान भी जुड़ गए हैं । उनकी फसलें हरी–भरी होने लगी हैं आमदनी बढ़ने लगी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर पीएम मोदी ने चर्चा की। पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, वरिष्ठ नेता अरविन्द कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री युगल किशोर सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा मिडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष रघुनाथ राम, मिडिया प्रभारी अविनाश कुमार, शत्रुघ्न सिंह मुन्ना,रालोजपा मिडिया प्रभारी अमर उज्जाला, हरिओम जी, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, अविनाश कुमार, राकेश कुमार देवता, अमरेंद्र पांडेय, सुनील शर्मा, रामानुज पांडेय, संजय राय, युवा मोर्चा जिला मंत्री आदित्य प्रताप सिंह, अनिल सिंह, ललेनदर शर्मा, डॉ मधेश्वर चंद्रवंशी, टुन्ना प्रसाद गुप्ता, रमाकांत सिंह, उपेंद्र सिंह, चंदन कुमार, मून कुमार, राजीव ठाकुर, कमलेश शर्मा, मंगाराम, अनिष सिंह, आशिष मिश्रा, लव सिंह, अमन कुमार, सोनू कुमार सिंह, छोटन कुमार, राजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहें।
रिपोर्टर - रमाकांत सिंह


No Previous Comments found.