एक युवक का शव कमरे में फंदे पर मिला

औरैया - उमरी में सोमवार सुबह एक युवक का शव कमरे में फंदे पर मिला। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। मृतक के परिजन ने एक युवती के परिजन की धमकाने से क्षुब्द होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। उमरी में भटपुरा मार्ग पर रहने वाला उमेश शर्मा 20 पुत्र अवधेश शर्मा दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह होली के करीब घर लौटा था। तब से वह गांव में रह रहा था। सोमवार सुबह परिजन ने उसका शव कमरे में छत के कुंडे में फंदे पर लटकता देखा। अनहोनी पर उसकी मां सुशीला देवी, बड़ा भाई प्रवेश व छोटा भाई योगेश रोने लगा। घटना की जानकारी पर पहुंचे दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल कर परिजन से घटना की जानकारी ली। मृतक के परिजन ने बताया कि बेटे के दिल्ली में नौकरी करने के दौरान अछल्दा निवासी युवती से संबंध हो गए थे। वह युवती भी दिल्ली में रहती थी। दोनों के संबंधों में जानकारी होने से युवती के परिजन युवती को घर ले आए। इसके बाद से वह बेटे को धमका रहे थे।  इससे क्षुब्द होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टयता युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। परिजन की ओर से अभी तहरीर नहीं  मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट राजेश मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.