अवध ओझा ने राजनीति से लिया पूर्ण संन्यास...
देश के चर्चित कोचिंग टीचर और युवा छात्रों के बीच लोकप्रिय अवध ओझा ने राजनीति से पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह घोषणा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए की और स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, और भविष्य में राजनीति में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। अवध ओझा 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से आप के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था, और इसके बाद वे मूल शैक्षणिक पेशे की तरफ लौटने की कोशिश कर रहे हैं।
मन की बात
एक पॉडकास्ट में अवध ओझा ने बताया कि उनका उद्देश्य राजनीति में किसी पद को पाना नहीं था, बल्कि शिक्षा सुधार को सत्ता तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को लिखकर दे दिया कि न सांसद बनना है, न विधायक, न मंत्री, लेकिन कोशिश है कि सत्ता में उनका कोई व्यक्ति बैठे। उन्होंने अखिलेश यादव के साथ करीब तीन घंटे चर्चा की और सिर्फ शिक्षा पर बात की, ताकि शिक्षा सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
राजनीति में आने का कारण
अवध ओझा ने स्पष्ट किया कि उनका वास्तविक लक्ष्य राजनीति नहीं, बल्कि शिक्षा प्रणाली में सुधार लागू कराना था। उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास की पुष्टि करते हुए अरविंद केजरीवाल और आप नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि जो प्रेम और सम्मान उन्हें मिला, उसके लिए वे ऋणी हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को महान नेता बताया और इस संदेश के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि अब अवध ओझा राजनीति में सक्रिय भूमिका में नहीं दिखाई देंगे।

No Previous Comments found.