प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही फूट फूटकर रोने लगे अवधेश प्रसाद, बोले-इस्तीफा दे दूंगा

अयोध्या में 22 वर्षीय दलित युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर खूब सियासत की जा रही है. अब अयोध्या-फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद पासी इस मामले पर बात करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े. सपा सांसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...बता दें कि फैजाबाद-अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद इस मामले को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे. तभी घटना का जिक्र करते हुए वह जोर-जोर से फफक-फफक कर रो पड़े. उन्होंने रोते हुए कहा कि दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना को वह लोकसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा में जाने दो. पीएम मोदी के सामने वह बात रखेंगे. अगर न्याय नहीं मिला तो वह इस्तीफा दे देंगे. वहीं प्रेस में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें बार बार शांत कराते रहे। 

वहीं सपा सांसद के इस रवैये पर भाजपा ने निशाना साधा...भाजपा ने इसे नौटंकी बताया और कहा कि सनातनी जाग चुके हैं..रोकर और भावना से खेलने से वोट नहीं मिलेगा..बता दें ये दर्दनाक घटना अयोध्या के सहनवा गांव से सामने आई है. यहां लापता युवती का शव कल सुबह मिला. युवती परसों शाम से लापता थी. पुलिस भी उसे खोज रही थी. मगर कल सुबह गांव के पास स्थित खेल में युवती के खून से सने कपड़े मिले और पास में नाले के पास उसकी न्यूड बॉडी मिली. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी की हत्या का इंसाफ चाहिए. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.