रिव्यू एवं एईएफआई पर दर्शन नगर सभागार में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या : आज दिनांक 17 मार्च 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान की अध्यक्षता में नियमति टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्वार्टरली रिव्यू एवं एईफ़आई पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार दर्शन नगर में बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में एईएफआई पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।साथ में ब्लॉक में टीकाकरण के समय होने वाली अनहोनी घटनाओं से बच्चों एवं मरीजों को बचाने हेतु एनाफ़्ल्सेंस किट सभी एएनएम के पास रहना अति आवश्यक है। इस मीटिंग में टीकाकरण सही तरह से हो इसके लिए टीकाकरण माइक्रोप्लान पर विस्तृत रूप से बताया गया। टीकाकरण कवरेज पर भी ब्लॉक वाइस रिव्यू किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए,सभी पर्यवेक्षीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हेड काउंट सर्वे का  पर्यवेक्षन कराया जाए,आशा संगिनी की मासिक समीक्षा बैठक कार्यक्रम वार किया जाय।इस मीटिंग में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजेश चौधरी,अर्बन नोडल डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी,डीएचइआईंओ डी पी सिंह,डिस्ट्रिक्ट एआरओ प्रवीण त्रिपाठी,अशोक श्रीवास्तव,डीपीएम आर पी पटेल ,डीसीपीएम अमित साथ ही डब्ल्यू एचओ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि,जेएसआई इंडिया के कोऑर्डिनेटर अनुराग सभी ब्लॉक से अधीक्षक,एआरओ एवं बीपीएम,प्रतिरक्षण ऑफिस से मनोज त्रिपाठी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : विपिन शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.