व्यक्ति को अपनी ही जमीन पर मकान बनाने से रोका

अयोध्या : खण्डासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव में एक व्यक्ति को अपनी ही जमीन पर मकान बनाने से रोका जा रहा है। पीड़ित आशाराम ने बीते 28 फरवरी को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को शिकायती पत्र दिया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिसके चलते आशाराम अपने आवाज का निर्माण नहीं कर पारहे हैं।आशाराम ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह पुरानी आबादी में अपने पुराने घर को गिराकर उसी जगह पर नया मकान बनाना चाहते हैं। इस जमीन पर उनकी घरौनी भी दर्ज है। लेकिन विश्वनाथ पाण्डेय, उनके पुत्र धीरेंद्र कुमार और उनके परिवार की महिलाएं मकान निर्माण में बाधा डाल रहे हैं।
जब आशाराम ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने उनके साथ मारपीट की। इस हमले में आशाराम के सिर में गंभीर चोटे भी आई। मजदूरी कर रहीं विमला रैदास और रामावती को भी पीटा गया था।पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चौकी, थाना खण्डासा और एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायत की। लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उल्टे पुलिस ने हमारे ऊपर ही केस दर्ज कर दिया है। विश्वनाथ का कहना है कि यह उनके घर के सामने है, इसलिए वहां मकान नहीं बनने देंगे।आशाराम का 40 वर्ष पुराना मकान है, जिसकी दीवारों में नमी आ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई। एसडीएम से निवेदन करने के बावजूद लेखपाल भी मौके पर नहीं पहुंचा। आरोपी अब भी मारपीट की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है।
रिपोर्टर : राहुल पांडेय
No Previous Comments found.