एक ही रात में चार घरों में लाखों रुपए की चोरी,पुलिस ने शुरू की विधिक करवाई,

अयोध्या - खंडासा थाना क्षेत्र के रामनगर टंडवा गांव में एक ही रात में चोरों ने सात घरों में चोरी की घटना को अनजाम दिया जहां तीन घरों में तो चोरों को कोई खास सफलता नहीं मिली लेकिन चार घरों से चोरों ने लाखों रुपए का जेवर और नगदी उड़ा दिया घटना की सूचना पर पहुचीं खंडासा पुलिस तो हड़कंप मच गया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर श्रयशं त्रिपाठी थाना अध्यक्ष संदीप सिंह क्राइम ब्रांच के साथ फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर अलग-अलग एंगल से सच का संकलन किया थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। और घटना के सभी पहलुओं की बारीकी जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा तीन चार अप्रैल की रात रामनगर के टडवा गांव में चोरों ने सभी घरों के छत के उपर से घर के अंदर घटना को अंजाम दिया।और घर में रखे जेवरात और नगदी पर हांथ साफ किया। सबसे खास बात यह रही कि रामनगर गांव में गांव के चार कोनों पर स्थित चार घरों को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया जहां पर बड़ी संख्या में जेवरात और नगदी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है घटना की सूचना पर मिल्कीपुर से भाजपा विधायक चंद्रभान पासवान ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर सान्त्वना व्यक्त करते हुए और घटना के जल्द खुलासा करने का प्रशासन को निर्देश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सिंह के घर से हार, माथबेंदी, झाला अंगूठी ,पायल आदि के साथ सात हजार रुपये नगद, मुकेश कुमार के यहाँ दो मंगल सूत्र हार अंगूठी बाला हार समेत 45 हजार रुपये नगद तथा संतोष और मुकेश के यहाँ क्रमशः आठ हजार और दस हजार रुपये नगदी के साथ पाव जेब झाला अंगूठी बाला हार व अन्य जेवरात चोरी हुए हैं। तथा गुडडू, अनंतराम ललई के यहाँ चोरी के प्रयास में घुसे चोरों ने बाक्स को उठा कर बाहर फेंक दिया जिसमें कपड़े और मामूली सामान ही था। गाँव के चार कोनों पर स्थित अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना के बाद सुबह जब ग्रामीण अपने घर पर उठे तो अपने-अपने घरों की दशा देखकर वह हक्का-बक्का रह गए इसके बाद सर्वप्रथम मुकेश कुमार पुत्र रामकुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी मुकेश कुमार का परिवार मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान का बेहद करीबी रहा है । घटना की सूचना के बाद विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है घटना में घुमंतू प्रजाति के लोगों के साथ-साथ स्थानीय चोरों की होने की संभावना जताई जा रही है थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। वहीं इस प्रकार की घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। तथा ग्रामीणों में इसी बात की चर्चा है।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी
No Previous Comments found.