गोला फेंक में क्रिश डोंडियाल, चेस में अमनउल्लाह व ईशाश्री चैंपियन

अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मशाल जलाकर एवं विवि का झंडा फहराकर खेल का शुभारंभ किया। इसके बाद कुलपति ने सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति शपथ दिलाई। सभी आठ हाउस की टीमों ने मार्च पास्ट किया। इस मौके पर कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह भी खेल मैदान पहुंची और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है,प्रतियोगिता का पहला मैच गोला फेंक से हुआ जिसमें सभी हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया। विवि के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि गोला फेंक पुरुष वर्ग में पिंक हाउस के क्रिश डोंडियाल ने 9.10 मी. गोला फेंक कर गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। पर्पल हाउस के अजय चंद्रा ने 8.10 मी. गोला फेंककर सिल्वर मेडल हासिल किया तो वहीं यलो हाउस की टीम के अमित सिंह 7.80 मीटर ही गोला फेंक पाए और उन्हें ब्रॉज से संतोष करना पड़ा। चेस प्रतियोगिता खेल अध्यक्ष डा. नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में ग्रीन हाउस के अमनउल्लाह खान ने बुद्धिमता और रणनीति का परिचय देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। पर्पल हाउस टीम के रोहन कुमार रनरअप रहे। वहीं महिला वर्ग में ईशाश्री ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो ग्रीन हाउस की प्राची आर्या रनरअप रहीं ,वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेलकर यलो, पिंक, ग्रीन, पर्पल हाउस की टीमें सेमी फाइनल में पहुंच गईं हैं। सेमीफाइनल में यलो हाउस का टक्कर पिंक हाउस और ग्रीन हाउस व पर्पल हाउस आमने सामने होंगे। वहीं दूसरी तरफ वॉलीबॉल महिला वर्ग में रेड, पिंक, ग्रीन व ब्लू हाउस की टीमें सेमी फाइनल में एक दूसरे को टक्कर देंगी। सूचना मिलने तक 100 और 400 मीटर की प्रारंभिक दौड़ खत्म हो चुकी थी। फुटबॉल में आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच चल रहा था। खेल में इंजीनीयर वी.के सिंह, अभिषेक सिंह, डॉ देवनारायण, डा. वी.पाल, जितेंद्र मौर्य, कन्हैया मिश्रा, अऩुराग सिंह व आनंद दूबे की निर्णायक के रूप में मुख्य भूमिका रही। यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डा. संजय पाठक व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, टीम अध्यक्ष एवं सह अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राहुल पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.