हत्या के आठ दिन बाद इनायत नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

अयोध्या : इनायत नगर पुलिस की तत्परता से तांत्रिक बाबा बेचन दास की हत्या के आठ दिन बाद बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी बारून के डोभियारा पूरे बिशुनपुर गांव के बाहर मंदिर के बगल कमरे में बीते सात अप्रैल को खून से लथपथ तांत्रिक का शव मिला था। जिसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी थी। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं घटना की सभी पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 7 अप्रैल की रात को डोभियारा पूरे विशुनपुर गांव निवासी तांत्रिक राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मार हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बाबा बेचन दास के पुत्र दिनेश कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मामले में प्रभावी कार्यवाही की मांग किया था। जिस पर इनायत नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। उक्त मामले के पर्दाफाश के लिए  स्वाट टीम के साथ पुलिस की दो और टीमें प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय के साथ क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के निर्देशन में लगाई गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मंगलवार को हत्यारोपी रोहित कुमार चौरसिया पुत्र हृदय राम चौरसिया निवासी अहरनसुवंश व हाल पता डोभियारा पूरे बिशुनपुर थाना इनायत नगर को हल्ले द्वारिका मोड़ से  गिरफ्तार करके अभियुक्त की निशानदेही पर एक बांका, मृतक के घटना के समय पहने हुए रक्त रंजित कपड़े सहित एक मोबाइल बरामद किया है। कोतवाली इनायत नगर में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक झाड़ फूंक का कार्य करता था तथा उसे यह शंका थी कि बाबा ने उसके पूरे परिवार पर भूत प्रेत करके बीमार कर दिया है। घटना के दिन बाबा बेचन दास द्वारा उनकी बेटी को अपने घर बिना मेरी जानकारी के बुलाया गया था। रात में वह अपनी बेटी की तलाश करता हुआ जब बाबा के कमरे पर पहुंचा तो देखा कि दोनों कमरे में मौजूद पाया। जिसके बाद वह आवेश में आकर वहीं कमरे में रखे हुए बांके से बाबा के सिर, गर्दन व चेहरे पर कई वार करते हुए हत्या करके बारुन रोड की तरफ भाग गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय, उप निरीक्षक अविनाश सिंह, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक सोनाली गुप्ता, हे० का० रिषि केश दूबे, मनीष तिवारी, धीरेंद्र मिश्रा आशीष सिंह नवीन राय सहित महिला का० अंजना यादव शामिल रही।

रिपोर्टर : राहुल पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.