कश्मीर हमले में मारे गए हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि, जिला पंचायत कार्यालय पर शोक सभा आयोजित

अयोध्या : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आज जिला पंचायत कार्यालय, अयोध्या में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। आलोक सिंह रोहित ने कहा कि निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर किया गया यह हमला अत्यंत कायराना और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि "हमारी अयोध्या की भूमि से हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाए और ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए जिससे पूरी दुनिया में एक सख्त संदेश जाए कि भारत के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस घटना से अत्यंत व्यथित हैं और पूरे देश में शोक की लहर है। अब समय आ गया है कि इन आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि "हमारी मांग है कि पाकिस्तान जैसे आतंकी समर्थक देश को आर्थिक रूप से तोड़ कर कमजोर किया जाए और उसे विश्व पटल से समाप्त कर दिया जाए।" सभा के अंत में उपस्थित जनों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सशक्त कार्रवाई की मांग की और देशवासियों से एकजुट होकर इस लड़ाई में सरकार का साथ देने का आह्वान किया। इस श्रद्धांजलि सभा में जिले के कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.